उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही जिला जेल में कोरोना विस्फोट, 22 कैदी मिले पॉजिटिव - कोरोना की ताजा खबरें

यूपी के भदोही में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोमवार को जिला जेल में कोरोना विस्फोट हो गया. जेल में 22 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

etv bharat
भदोही जिला जेल में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jul 28, 2020, 7:36 AM IST

भदोही:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले की जेल तक कोरोना अपना पांव पसार चुका है. जेल में 22 और बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब तक कोरोना वायरस पॉजिटिव बंदियों की संख्या 29 हो चुकी है, जिसमें जेल के डिप्टी जेलर सहित 8 स्टाफ भी शामिल हैं.

कोरोना का कहर जिले में लगातार जारी है. अब तक 400 से अधिक जिले में कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेल में हड़कंप मच गया है. हालांकि प्रशासन की ओर से तुरंत व्यवस्था कराकर कोरोना पॉजिटिव कैदियों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है. अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उन्हें कहां रखा जाएगा.

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए प्रशासन सकते में है. जिले की जेल तक कोरोना अपना पांव पसार चुका है. जेल में 22 और बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब तक कोरोना वायरस पॉजिटिव बंदियों की संख्या 29 हो चुकी है, जिसमें जेल के डिप्टी जेलर सहित 8 स्टाफ भी शामिल हैं. यह खबर आने के बाद जिले के लोग काफी डरे हुए हैं.

अभी कुछ दिनों पहले भदोही के पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी जेल में भ्रमण के लिए गए हुए थे. हर महीने प्रशासन, जेल में रूटीन चेकअप के लिए जाता है. ऐसे में उनका भी टेस्ट किया जाएगा. डिप्टी जेलर ने बताया कि जेल में हर सावधानियां बरती जा रही हैं. सभी जेल स्टाफ तथा बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details