उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: 21 हजार बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाने के लिए ट्रेंड हो रहे प्रशिक्षक

भदोही जिले में उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के व्यायाम पर्यवेक्षकों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है. यह पर्यवेक्षक उच्चतर माध्यमिक स्कूलों की 21 हजार बालिकाओं को ट्रेनिंग देंगे.

etv bharat
प्रशिक्षुओं को 15 दिन की दी जा रही है ट्रेनिंग.

By

Published : Jan 5, 2020, 9:18 AM IST

भदोही:जिस प्रकार से लगातार प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है. सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सर्व शिक्षा अभियान के तहत 21000 बालिकाओं को दी जाएगी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग.

इसके पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि अगर महिलाएं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले लें तो उनके खिलाफ हो रहे दुष्कर्म, छेड़खानी जैसी वारदातों पर रोक लगाई जा सकेगी. इसी के तहत व्यायाम पर्यवेक्षकों को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके बाद पर्वेक्षक स्कूलों में जाकर बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे.

प्रशिक्षुओं को 15 दिन की दी जा रही है ट्रेनिंग
जिले के 364 उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में लगभग 21,000 लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जानी है. इसके लिए डायट के मैदान में 156 व्यायाम प्रशिक्षुओं को सेल्फ डिफेंस की 15 दिन की ट्रेनिंग देने की शुरुआत हो गई है, जिसमें 40 महिलाएं हैं.

इनको 15 दिन की ट्रेनिंग देने के बाद ग्रुप में विभाजित करके 364 स्कूलों में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए भेजा जाएगा. शनिवार को ट्रेनिंग का तीसरा दिन था, जिसमें उन्हें सिर्फ डिफेंस की बारीकियों को बताया गया. सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के 4 ट्रेनर यहां बुलाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें :-विश्व ब्रेल दिवसः नेत्रहीन को पढ़ने-लिखने की दी लिपि, जानें क्या है ब्रेल लिपि

ABOUT THE AUTHOR

...view details