भदोही:जिस प्रकार से लगातार प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है. सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इसके पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि अगर महिलाएं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले लें तो उनके खिलाफ हो रहे दुष्कर्म, छेड़खानी जैसी वारदातों पर रोक लगाई जा सकेगी. इसी के तहत व्यायाम पर्यवेक्षकों को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके बाद पर्वेक्षक स्कूलों में जाकर बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे.
प्रशिक्षुओं को 15 दिन की दी जा रही है ट्रेनिंग
जिले के 364 उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में लगभग 21,000 लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जानी है. इसके लिए डायट के मैदान में 156 व्यायाम प्रशिक्षुओं को सेल्फ डिफेंस की 15 दिन की ट्रेनिंग देने की शुरुआत हो गई है, जिसमें 40 महिलाएं हैं.