भदोही:औराई कोतवाली क्षेत्र के घोसियां जीटी रोड हनुमान मंदिर के पास दो बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर में मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
औराई कोतवाली क्षेत्र के घोसिया जीटी रोड हनुमान मंदिर के पास शाम करीब 6:00 बजे दो बाइक सवार युवकों की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें जेठुपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार (20), भवानीपुर गांव निवासी पुनीत शुक्ला(24), रवि कुमार (18) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर प्रदीप को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुनीत शुक्ला की हालत चिंताजनक होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन, रास्ते में ही पुनीत की भी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों परिवारों में लोगों का रो-रो बुरा हाल बना हुआ है ।
भदोही में बाइक की आमने-सामने से टक्कर में 2 की मौत
भदोही में दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है.
बाइक की आमने-सामने से टक्कर में 2 की मौत
पुनीत के घर 10 मई को थी शादी, छाया मातम:मृतक पुनीत शुक्ला के घर पर 10 मई को उसके भाई की शादी थी. लोग घर पर शादी के तैयारी में जुटे हुए थे, हर तरफ खुशियां छाई हुई थी. लेकिन जैसे ही पुनीत के मौत की खबर मिली, वैसे ही घर पर मातम छा गया. पुनीत शुक्ला की शादी हो चुकी है. उसके एक बेटा और एक बेटी है.
यह भी पढ़ें:आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 3 महिला सहित 5 की मौत