भदोही:जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बुधवार की शाम सुरियांवा थाना क्षेत्र के कांतीरामपुर गांव में शौच के लिए निकली 16 वर्षिय किशोरी अनुराधा पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
भदोही में शौच करने गई 16 वर्षीय किशोरी की गोली मारकर हत्या - Teenager shot dead
22:08 January 18
भदोही में शौच के लिए गई लड़की को किसी ने गोली मार दी. जिस कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को सुरियांवा थाना क्षेत्र के कांतीरामपुर गांव में शौच के लिए निकली 16 वर्षिय किशोरी अनुराधा को किसी व्यक्ति ने गोली मार दी. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी. तो उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. परिजनों का आरोप है कि लड़की शौच के लिए गई थी. इसी दौरान वह पहले से घात लगाकर बैठे एक व्यक्ति ने उसकी कनपटी पर गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने ये ही कहा कि मरने से पहले घटना और अपराधी की जानकारी खुद लड़की ने ही थी.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मामले की तफसीश में जुटी हुई है. लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. जो कि ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि कांतीरामपुर गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग इस घटना से डरे हुए है.