उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में एक ही परिवार के 16 लोग कोरोना संदिग्ध, मचा हड़कंप - 16 कोरोना संदिग्ध

मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में लौटकर आए परिवार के 16 सदस्यों में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर सभी को क्वारंटाइन किया गया. मुंबई से लौटने के बाद सभी को खांसी, जुकाम की शिकायत बढ़ने लगी.

bhadohi news
महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय

By

Published : May 14, 2020, 7:39 PM IST

भदोही:जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र के रमईपुर गांव में एक ही परिवार के 16 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. इस परिवार के एक सदस्य की मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गयी थी. जिसके बाद ये लोग वहां पर उसका अंतिम संस्कार कर वापस अपने गांव लौटे थे. भदोही में वापस आने के बाद इनमें से 10 लोगों में तेज बुखार और खांसी जैसे लक्षण पाए जाने के बाद सभी 16 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

मरीजों से बातचीत करते डॉक्टर

रमईपुर गांव के परिवार का एक सदस्य मुंबई में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था. जिसकी इलाज के बाद ही मौत हो गई थी. परिवार के अन्य 16 सदस्य संक्रमित के संपर्क में आए थे. मुंबई से लौटते ही सभी को खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद कोरोना के खौफ से यहां रह रहे परिजनों ने उन्हें घर से दूर सोने-रहने की अलग व्यवस्था कर दी.

महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय

खांसी होने पर कफ सीरप ले रहे थे

जब प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो मंगलवार देर शाम तहसीलदार देवेंद्र यादव मामले का जायजा लेने गांव पहुंचे. इस दौरान उनमें से 8 लोग खांसी और तेज बुखार से पीड़ित मिले, जो खांसी के लिए साधारण कफ सीरप ले रहे थे. अधिकारी ने मौके पर सभी को एंबुलेंस से महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. जहां सभी कोरोना संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन कर सभी के स्वैब का सैंपल जांच के लिए भेजा गया.

16 लोगों के संक्रमित होने की आशंका

जिला संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत पाठक ने बताया कि सभी 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए गया है, रिपोर्ट आने का इंतजार है. वहीं, सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सभी 16 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है. इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेट कर प्रॉपर ऑब्जरवेशन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details