भदोही:जिले में एक मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रधान के भाई ने 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की मां ने ग्राम प्रधान के भाई पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
भदोही में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, प्रधान के भाई पर मामला दर्ज - rape in aurai hardoi
यूपी के भदोही में एक मासूम के साथ दुष्कर्म करने के मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान के भाई पर मामला दर्ज कराया है. वहीं अभी तक मासूम का कोई पता नहीं चल पाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार औराई थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला अपनी 14 वर्षीय पुत्री के साथ रहती है. मासूम पीड़िता की मां का कहना है कि प्रधान के भाई ने बहला-फुसलाकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. अभी तक मासूम का कोई पता नहीं चल पाया है. महिला ने ग्राम प्रधान के भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद प्रधान द्वारा पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव भी बनाया जा रहा था.
सीओ औराई लेखराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस घटना के मद्देनजर दबिश दे रही है. घटना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी प्रधान के भाई की तलाश की जा रही है. साथ ही मासूम की भी खोजबीन जारी है. सीओ का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.