भदोही: मस्जिद से पकड़े गए 11 बांग्लादेशी तबलीगी जमातियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है, लेकिन जैसे ही उनका क्वारंटाइन का समय समाप्त होगा, जिला पुलिस उनकी गिरफ्तारी की तैयारी पूरी कर चुकी है. क्वारंटाइन किए गए इन जमातियों को जेल भेजा जा सकता है. उनके ऊपर पासपोर्ट का गलत तरीके से प्रयोग करने और टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक प्रचार-प्रसार करने के तहत कार्रवाई की जाएगी.
भदोही: गिरफ्तार किए जाएंगे क्वारंटाइन किए गए 11 बांग्लादेशी तबलीगी जमाती
यूपी के भदोही जिले में तीन मार्च से पुलिस को सूचना दिए बगैर मस्जिद में छुप कर रह रहे 11 बांग्लादेशियों को 31 मार्च को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन क्वारंटाइन का समय पूरा होते ही पुलिस इनको गिरफ्तार कर सकती है.
11 बांग्लादेशियों को किया गया क्वारंटाइन
28 दिनों से वह पुलिस को बिना बताए भदोही के एक मस्जिद में आकर छिपे हुए थे. 11 बांग्लादेशी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम से होकर 28 दिन पहले भदोही आए थे. इसके बाद से वह वहीं छुपे हुए थे. एलआईयू की सूचना के बाद पुलिस इन सभी हिरासत में लेकर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा है. इन सभी पर कई गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. क्वारंटाइन का समय पूरा होते ही पुलिस इनको गिरफ्तार कर सकती है.
स्थानीय लोगों के संरक्षण में रह रहे थे मरकज से लौटे बांग्लादेशी
इन सभी बांग्लादेशियों को संरक्षण देने वाले सात अन्य लोगों की खोज में पुलिस जुटी हुई है. सभी संरक्षकों के मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रयास कर रही है कि उनको जल्द से जल्द पकड़ कर जिला अस्पताल में आइसोलेट किया जाए. उनके खिलाफ भी पुलिस अधीक्षक ने एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 11 बांग्लादेशियों के अलावा एक पश्चिम बंगाल और दो आसाम के लोग भी मस्जिद से पकड़े गए थे. अब तक भदोही कोतवाली में 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.