भदोही:जनपद में 11 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज मस्जिद के तबलीगी जमात में शामिल होकर आए है. पुलिस सभी बांग्लादेशियों का पासपोर्ट जप्त कर लिया है. इन सभी को संरक्षण प्रदान करने वाले इंतजा मियां कमेटी के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
सभी जमातियों को आइसोलेट कर दिया गया है. हालांकि किसी जमाती में अभी तक कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं. तीन व्यक्तियों को छोड़ सभी के जांच निगेटिव आए हैं.
11 लोग पाए गए संदिग्ध
तबलीगी जमात में शामिल हुए देश भर में 7 लोगों की मौत हो गई है. देशभर में उन लोगों की खोज शुरू हो गई, जो तबलीगी जमात में शामिल होकर देश के कोने-कोने में चले गए थे. भदोही में भी 4 मार्च को 11 बांग्लादेशी तबलीगी जमात से वापस होकर एक मस्जिद में आए हुए थे.