उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में कोटा से लाए गए 107 छात्र किए गए क्वारंटाइन - भदोही की खबर

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में कोटा से आए छात्रों की जिले के डॉक्टर रैपिड किट से जांच कर रहे हैं. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी तो उनको प्रशासन द्वारा घर तक पहुंचाया जाएगा.

bhadohi news
कोटा से लाए गए छात्र

By

Published : Apr 20, 2020, 5:49 AM IST

भदोही: कोटा में रहकर इंजिनियरिंग की पढ़ाई करने वाले भदोही जिले के 107 छात्र-छात्राओं को बसों के माध्यम से लाया गया है. जिले के डॉक्टर छात्रों की रैपिड किट से जांच कर रहे हैं. आज ही सभी छात्रों की जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उनको प्रशासन द्वारा घर तक पहुंचाया जाएगा.

कोटा से लाए गए छात्र

भदोही जिले के रहने वाले 107 विद्यार्थी लॉकडाउन के चलते कोटा में फंसे हुए थे. जिन्हें राज्य की सरकारों द्वारा घर तक लाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया था. कई बसों के जरिए जिले के 107 बच्चे पहुंचे हैं. सभी छात्रों को गोपीगंज के अतिथि गृह में रोका गया है. यहां डाक्टरों की टीम सभी की रैपिड किट से जांच कर रही है. कुछ ही समय में रिपोर्ट आने के बाद, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई जाएगी, उन्हें प्रशासन की टीम घर तक पहुंचाएगी.

हालांकि, इस बीच प्रशासन की व्यवस्थाएं जरूरत के हिसाब से नाकाफी दिखी. दरअसल, कोटा से आए बच्चों को जहां रोका गया है, वहां जगह की काफी कमी है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.

कोटा से भदोही पहुंचे छात्र-छात्राओं ने योगी सरकार की खूब सराहना की. छात्रों ने बताया कि बसों में उनके लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी, खाने-पीने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं अच्छी कराई गई थीं. वह आसानी से भदोही तक पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details