उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में 10 लेखपाल निलंबित, महोबा में जारी किए गए नोटिस - महोबा जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के भदोही और महोबा में लेखपालों की हड़ताल और प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भदोही में 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया है. वहीं महोबा जिले में लेखपालों को नोटिस जारी किए गए हैं.

etv bharat
उत्तर प्रदेश में लेखपालों का हड़ताल.

By

Published : Dec 18, 2019, 7:26 PM IST

भदोही:उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर भदोही और महोबा जिले में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर जिले के डीएम ने सभी लेखपालों को काम पर वापसी की चेतावनी दी है. वहीं भदोही में हड़ताल करने की वजह से 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है.

भदोही में 10 लेखपाल निलंबित.


भदोही में लेखपालों का हड़ताल
भदोही प्रशासन ने तीनों तहसीलों के लेखपाल संघ के अध्यक्ष और महामंत्री सहित 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया है. जिले में 91 लेखपालों को नो वर्क नो पे का नोटिस जारी कर दिया गया है. शासनादेश के खिलाफ आंदोलन करने वालों को काम नहीं तो वेतन नहीं के तहत कार्रवाई की जाएगी.


लेखपालों को नोटिस जारी
लेखपाल अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से काम बंद कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. शासन की ओर से लेखपालों को आंदोलन खत्म करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही लेखपालों को नोटिस जारी कर इन बातों की जानकारी भी दे दी गई है.

जानकारी देते डीएम अवधेश कुमार तिवारी.


महोबा में लेखपालों का प्रदर्शन
महोबा जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों लेखपालों का 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. जिसके चलते दूरदराज से आये ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेखपाल दैनिक वेतन भत्ता, पदनाम परिवर्तन सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-एटा: कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे 14 लेखपाल निलंबित, 109 को नोटिस

शासन स्तर पर लेखपालों को निर्देश दिए गए गए है कि यदि लेखपाल काम पर वापस नहीं आते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिसको लेकर सभी एसडीएम द्वारा लेखपालों से वार्ता की. लगभग 90 के ऊपर लेखपाल है, जिनसे काम लिया जा रहा है. सभी को चेतावनी दी गई है कि वह अपनी हड़ताल खत्म करे.
-अवधेश कुमार तिवारी, जिलाधिकारी, महोबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details