भदोही: भदोही के सांसद डॉ रमेश चंद बिंद से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. आरोप है कि रंगदारी न देने पर उनका और उनके बेटे का अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी गई है. आशियाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
भदोही के भाजपा सांसद से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट से सांसद डॉ रमेश चंद बिंद से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी न देने पर उन्हें बेटे सहित जान से मारने की धमकी भी मिली है.
आशियाना के सेक्टर K में रहने वाले डॉ रमेश चंद बिंद भदोही लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को उनके मोबाइल पर 7028296217 नंबर से फोन आया. कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ से अभद्रता के साथ ही धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई.
फोन करने वाले ने रुपये न देने पर उनको बेटे समेत जान से मारने की धमकी दी और फोन काट दिया. सांसद की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है. सर्विलांस की मदद से फोन करने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है.