संतकबीर नगरःजनपद के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू की अपराधियों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को NH-28 पर रखकर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस बल ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण हटने को तैयार नहीं हुए.
संतकबीर नगरः पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या - santkabir nage
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में पुरानी रंजिश को चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-28 पर शव रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 28 किया जाम.
शव रखकर हाईवे किया जाम
- घटना खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
- पुरानी रंजिश के चलते अपराधियों ने राजू की गोली मारकर हत्या कर दी.
- इस सूचना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रख जाम लगा दिया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
- मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए.
- ग्रामीणों का आरोप है कि कोतवाल शिव प्रकाश यादव ने पूर्व में की गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं की.
- मृतक के भाई अनिल यादव ने कहा कि पुलिस के सही वक्त पर कार्रवाई न करने से अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें:- अमेठीः हत्या का वांछित आरोपी गिरफ्तार
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST