संतकबीर नगर: जिले में एक युवा टोली अनोखी पहल पेश कर रही है. युवा टोली जिले में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. यह टोली सुबह होते ही जिले के हर उन सरकारी विद्यालय पर पहुंचती है, जिसमें गरीब छात्र पठन-पाठन करते हैं युवा टोली वहां पहुंचकर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को नि:शुल्क कॉपी, पुस्तक, रबड़, कटर, पेंसिल सहित हर वह अन्य सामग्री उपलब्ध करा रही है.
संतकबीरनगर: युवा टोली की अनोखी पहल, गरीब छात्रों को बांट रहे पठन-पाठन की सामग्री
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में एक युवा टोली एक अनोखी पहल पेश कर चर्चा में बनी हुई है. यह युवा टोली सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध करा रही है.
युवा टोली गरीब छात्रों को बांट रहे पठन-पाठन की सामग्री.
इन युवाओं के सराहनीय कार्य की पूरे जिले में चर्चा हो रही है.
- जिले में इस समय एक युवा टोली काफी सराहना बटोर रही है.
- युवा टोली ने मार्ग दुर्घटना में मृत हुए उन तमाम आत्माओं के लिए शांति यज्ञ करवाते हुए मृतक के परिजनों से पिंडदान करवाया.
- युवा टोली गौशाला में रहने वाले जानवरों के लिए जिले के सभी ढाबे और होटलों पर बचे भोजन सामग्री को गौशाला में ले जाकर जानवरों को खिलाने का काम कर रही है.
- इसी युवा टोली ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराने की बीड़ा उठाया है.
- यह टोली सुबह होते ही घर से निकल कर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब छात्र-छात्राओं की पठन-पाठन की हर सामग्री उपलब्ध करा रहा है.
- जिससे गरीब के बच्चे भी शिक्षित हो सके,इस युवा टोली के चर्चे पूरे जिले में हो रहे हैं.
सर्व समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और ऐसा करने पर उनको शांति महसूस होती है. हम लोगों ने अन्य लोगों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है.
- गुरदीप सिंह उर्फ बिट्टू, संरक्षक, युवा टोली
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST