संतकबीरनगर: युवक की धू-धूकर जलने की तस्वीरों से आपका मन विचलित हो जाएगा. यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के महुली थाना क्षेत्र के चंद्रौटी गांव की है, जहां आग की लपटों ने एक 20 साल के युवक की जीवन लीला को समाप्त कर दी. जलते युवक को लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग की गर्मी ने युवक को अपनी आगोश में ले लिया. जले हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
चश्मदीद के मुताबिक युवक सड़क पर जलते हुए जा रहा था. इस दौरान वह पड़ोस के एक घर में घुस गया. दौड़कर लोगों ने युवक की आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आनन-फानन में जले युवक को नाथनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.