संत कबीर नगर: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15/16 जून को चीन और भारत की सेना के बीच आमने-सामने संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में भारतीय सेना के एक अधिकारी और 19 जवान शहीद हो गये थे. भारत और चीन की विवादित सीमा पर 45 साल बाद पहली बार किसी की जान गई है.
भारतीय जवानों की शहादत के बाद लोगों के अंदर चीन के खिलाफ गहरी नाराजगी हो गयी है. इसको लेकर आज संत कबीर नगर जिले में युवाओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंकते हुए विरोध जताया. वहीं सरकार से चीनी सामान के बहिष्कार की मांग की. इस दौरान युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
संत कबीर नगर: युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला, जताया विरोध - भारत और चीन की झड़प
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया है. भारत और चीन के बीच झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गये थे. इस बात को लेकर पूरा भारत आक्रोश व्यक्त कर रहा है. युवाओं ने सरकार से मांग की है कि चीनी सामानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए.
युवाओं ने फूंका पुतला
जनपद के मेहदावल बाईपास पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के युवा नेता अभिनंदन तिवारी के नेतृत्व में 12 से अधिक युवाओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया. इस दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन करते हुए युवाओं ने कहा कि चीन ने हमारे सैनिकों के साथ कायरता दिखाते हुए जानलेवा हमला किया है. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और शहीदों के प्रति सहानुभूति ज्ञापित करते हैं. उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीन को ईंट का जवाब पत्थर से दें. इसके लिए सैनिकों को पूर्ण रूप से खुली छूट दें. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए युवाओं ने कहा कि चीन के साथ जो भी व्यापारिक संबंध है उसे तुरंत समाप्त किया जाए. भारत में बेचे जा रहे चीनी सामान पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए.