संतकबीरनगर: जिले के महुली थाना क्षेत्र के गिठनी गांव में एक युवक ने पंचायत के दौरान अपने होने वालों ससुरालवालों के साथ मारपीट की. इससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आवश्यक कार्रवाई का भरोसा देते हुए मामले को शांत कराया.
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के बसलोहिया गांव का है. गांव निवासी अमरनाथ की शादी गिठनी गांव की रहने वाली बबिता के साथ तय हुई थी. शादी तय होने के बाद लड़की के परिजनों को किसी ने बताया की लड़का शराबी किस्म का है. इसको लेकर लड़के के गांव में लड़की की मां और उसका भाई पंचायत करने गए हुए थे. पंचायत के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बवाल हो गया. इस दौरान लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मामले में लड़की की मां इसरवाती देवी बुरी तरीके से घायल हो गई. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.