उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को हर योजनाओं का लाभ दे रही है सरकार: श्रीराम चौहान - sriram chauhan in santkabirnagar

स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्रीराम चौहान कार्यक्रम में हिस्सा लेने संतकबीर नगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान अपनी खेती से लाभ पा सकें, इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. वहीं उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों में हुए चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे.

कार्यक्रम में हिस्सा लेने संतकबीरनगर पहुंचे श्रीराम चौहान.

By

Published : Oct 24, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्रीराम चौहान संतकबीर नगरपहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ किसानों को हो रहा है. किसानों के लिए सरकार सब्सिडी की व्यवस्था कर रही है, जिसका लाभ लेकर किसान अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते हैं.

कार्यक्रम में हिस्सा लेने संतकबीरनगर पहुंचे श्रीराम चौहान.


मंत्री श्रीराम चौहान ने ईटीवी भारत से की बातचीत
खलीलाबाद शहर के गोला बाजार में धनघटा क्षेत्र के विधायक और स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्रीराम चौहान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. किसान अपनी खेती से लाभ पा सकें, इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. धान कटने के बाद किसान अब आलू बोने की तैयारी में हैं, जिसको लेकर सरकार ने किसानों के लिए समिति के माध्यम से सस्ते बीज उपलब्ध करा रही है.

इसे भी पढ़ें:- जलालपुर विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू, 13 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

उपचुनाव में होगी भाजपा की जीत
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आलू पर किसानों को एक हजार तक का सब्सिडी भी दी जाएगी. वहीं किसानों के लिए किसान की पाठशाला और ऐप भी जारी किया गया है, जिससे किसान खेती के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकें. उपचुनाव के परिणाम के बारे में बात करते हुए स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि पहली बार ऐसा लगा है कि उपचुनाव में भाजपा के सामने कोई विपक्ष दिखाई नहीं दे रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि हर राज्य में भाजपा के प्रत्याशी पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करेंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details