संत कबीर नगर:देश में बाल तस्करी एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है. इस समस्या को लेकर सरकार काफी गंभीर है और इसे रोकने के लिए प्रयास में भी लगी हुई है. वहीं जिले में बाल तस्करी को लेकर एक कार्यशाला आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ खलीलाबाद के विधायक जय चौबे ने किया.
- जिले के खलीलाबाद ब्लॉक सभागार में बाल तस्करी के खिलाफ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- इस कार्यशाला में खलीलाबाद के विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे और मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय मौजूद रहे.
- प्रति वर्ष करीब एक लाख मासूम बच्चों की तस्करी का आंकड़ा सामने आ रहा है, जो बहुत ही गंभीर विषय है.
- मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय ने कहा कि बाल संरक्षण संवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
- इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आज के समय में बच्चों की तस्करी और जो बच्चे गायब हो रहे हैं इसपर रोक लगाई जाए.