उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: पति के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए महिला ने डीएम से लगाई गुहार - संतकबीर नगर खबर

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर की पुलिस ने 27 दिन पहले हुई हत्या के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे नाराज महिला ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है.

मामले की जानकारी देती मृतक की पत्नी

By

Published : Sep 12, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर:जिले में प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. 16 अगस्त को एक युवक की सनलाइट होटल में हत्या कर दी गई थी. उसी मामले को लेकर महिला ने पति के हत्यारों की गिरफ्तार की मांग को लेकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई है. 27 दिन बीत जाने के बाद भी पति के हत्यारे की गिरफ्तारी न होने से महिला ने पुलिस के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है.

घटना के बारे में जानकारी देती महिला.

इसे भी पढ़ें:- संतकबीर नगरः महिला ने एसडीएम से लगाई गुहार, सभासद नहीं बनने दे रहे आवास

प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने

  • स्टेशन के पास स्थित सनलाइट होटल में हत्या का मामला है.
  • जहां बीते 16 अगस्त को होटल के कमरे में एक युवक की हत्या कर दी गई थी.
  • युवक चंद्र प्रकाश खलीलाबाद की पश्चिमी बंजरिया का रहने वाला था.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच में जुटी हुई थी.
  • परिजनों ने होटल प्रबंधक और एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी थी.

27 दिनों से हत्यारे घूम रहे खुलेआम

  • हत्या के 27 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.
  • इससे नाराज मृतक की पत्नी अधिकारियों से लेकर पुलिस कार्यालयों तक के चक्कर लगा रही है.
  • फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे नाराज महिला डीएम कार्यालय पहुंच गई.
  • डीएम को शिकायती पत्र देकर महिला ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details