उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगरः महिला ने एसडीएम से लगाई गुहार, सभासद नहीं बनने दे रहे आवास

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक महिला ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने सभासद के ऊपर प्रधानमंत्री आवास ना बनाने देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है.

पीड़िता

By

Published : Sep 10, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगरः जिले के खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाली अवतारी देवी ने वार्ड के सभासद पर प्रधानमंत्री आवास न बनने देने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने सभासद पर घूस मांगने का भी आरोप लगाया है. वहीं पूरे मामले पर एसडीएम ने 3 दिनों के अंदर जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

देखे वीडियो

इसे भी पढ़ें- मथुरा: ग्राम विकास अधिकारी की आत्महत्या के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग, निकाला गया मार्च

क्या है पूरा मामला-

  • मामला खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र के मोती नगर कस्बे का है.
  • पीड़िता ने बताया कि आराजी नंबर 341 ,आठ धुर जमीन बैनामा करवाया था.
  • जमीन का खारिज दाखिल के बाद पीड़िता का प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन हो गया.
  • पीड़िता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया था.
  • वार्ड सभासद राजेश वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास बनने से रोक दिया.
  • पीड़िता ने सभासद के ऊपर एक लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया.
  • इसकी शिकायत पीड़िता ने कई बार स्थानीय थाने पर की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

एक महिला शिकायत लेकर आई थी. मामले की 3 दिनों के अंदर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-एसपी सिंह, एसडीएम खलीलाबाद

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details