उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पाटीदार ने जमीन पर किया कब्जा, अनशन पर बैठी महिला

By

Published : Feb 24, 2021, 3:06 PM IST

संत कबीर नगर जिले में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक महिला आमरण अनशन पर बैठी है. महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है और विरोध करने पर मारपीट भी की. पीड़ित महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

अनशन पर बैठी महिला
अनशन पर बैठी महिला

संत कबीर नगर:जिले में सिस्टम की मार से परेशान एक महिला अपनी बेटी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि पाटीदार उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और विरोध करने पर उसके परिवार को मारा-पीटा जा रहा है. आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की. आमरण अनशन पर बैठी महिला ने कहा कि जब तक पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तब तक वह आमरण अनशन पर बैठी रहेगी.

अनशन पर बैठी महिला
पढ़ें -संतकबीर नगर में सपा नेता सहित 21 पर केस दर्ज

पीड़ित परिवार को लगातार मिल रही धमकी

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिधियानी गांव की रहने वाली उर्मिला राय नाम की महिला अपनी बेटी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि उसके पाटीदार विनोद राय उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा है. विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की. इस मामले की शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे दबंग लगातार पीड़ित और पीड़ित के परिवार को जानमाल की धमकी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details