उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: अवैध तरीके से बैनामा कर बेंच दी विधवा की जमीन

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक महिला की जमीन का बिना बैनामा किए खारिज दाखिल कर उसे बेच दिया गया. इसके बाद से महिला लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही है.

अवैध तरीके से बेंच दी महिला की जमीन.

By

Published : Jul 22, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: खलीलाबाद तहसील के बढ़या गांव में एक जमीन विवाद का मामला सामने आया है. बिना बैनामा किए अधिकारियों की मिलीभगत से एक महिला की जमीन का खारिज दाखिल कर दूसरे को बेच दिया गया. वहीं पीड़ित महिला अपनी जमीन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं. वहीं पीड़ित महिला ने डीएम से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अवैध तरीके से बेंच दी महिला की जमीन.

क्या है मामला

  • खलीलाबाद तहसील के बढ़या गांव में एक विधवा महिला रमना देवी की जमीन बिना उनकी जानकारी के बेच दी गई.
  • गांव के कुछ दबंगों ने खारिज दाखिल कराकर जमीन को अपने नाम करवा लिया.
  • इस बात की शिकायत जब पीड़ित महिला ने उच्चाधिकारियों से की, तो वह मामले से अनजान बने रहे.
  • पीड़ित महिला सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई से कतरा रहे हैं.

अधिकारियों की मिलीभगत से बिना बैनामा किए मेरी जमीन पर गांव के लोगों ने कब्जा कर लिया है. मेरा परिवार भुखमरी के कगार पर है. शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
-रमना देवी, पीड़ित महिला

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details