उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, महिला की मौत, 5 घायल - उत्तर प्रदेश समाचार

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष

By

Published : Mar 2, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 1:01 PM IST

09:55 March 02

विवाद में घायल एक महिला की मौत हो गई.

जानकारी देते एसपी

संत कबीर नगर:जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बरई टोला का है. पुलिस ने मामले में नामजद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

जानिए पूरा मामला

बरई टोला के रहने वाले विजय और उनके पट्टीदार बैजनाथ के बीच कुछ सालों से जमीन विवाद चल रहा था. जमीनी रंजिश को लेकर बीती रात शराब के नशे में विजय ने बैजनाथ के परिवार पर चाकू और फावड़े से हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित परिवार के 5 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक महिला की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने इस मामले में नामजद 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पूरे मामले पर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में आपसी रंजिश चल रही थी. देर रात शराब के नशे में एक युवक द्वारा उनके परिवार से मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे और चाकू से हमला बोल दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. घटना में एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने पूरे मामले में सभी नामजद पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details