संत कबीर नगर: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक आवास में देशी शराब की दुकान संचालित हो रही है, लेकिन जिला प्रशासन वर्षों से चल रही इस दुकान को हटाने की जहमत नहीं उठा रहा है, जिससे जिले में पीएम मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना 'प्रधानमंत्री आवास योजना' मजाक बनकर रह गई है.
जानकारी देतीं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल. बता दें कि गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री का सपना था कि हर गरीब के पास प्रधानमंत्री आवास की छत हो, लेकिन जब गरीब ही आवास का दुरुपयोग करने लगे तो आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना कैसे पूरा होगा?
पूरा मामला मेहदावल तहसील के डमरुबर गांव का है, जहां प्रधानमंत्री आवास में सरकारी देशी शराब की दुकान संचालित हो रही है. मेहदावल विकासखंड के ग्राम पंचायत डमरुबर निवासी राम कमल नाम के व्यक्ति को 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास मिला था, लेकिन राम कमल ने इसको शराब की दुकान संचालित करने के लिए किराए पर दे रखा है. स्थानीय लोगों का कहना है प्रधानमंत्री आवास का प्रयोग व्यवसायिक रूप से किया जा रहा है, जो कहीं न कहीं योजना पर पलीता लगाया जा रहा है और जिम्मेदार इस पर मौन हैं.
पूरे मामले पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी. मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में आया है. अगर प्रधानमंत्री आवास में शराब की दुकान संचालित हो रही है तो बेहद गंभीर मामला है. मामले की जांच करा कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.