उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में शुरू हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखी उत्सुकता - यूपी में छठे चरण का चुनाव

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान जिले में भी सुबह से ही मतदान को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है. छठवें चरण में कुल 174 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 13 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं.

बूथ संख्या 361 पर पहुंच रहे मतदाता

By

Published : May 12, 2019, 8:08 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में संतकबीरनगर की लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है. जहां सुबह 7:00 बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है.

संतकबीरनगर में बूथ संख्या 361 पर पहुंच रहे मतदाता.

बता दें कि संतकबीरनगर की लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद, गठबंधन के प्रत्याशी कुशल तिवारी और कांग्रेस के प्रत्याशी भालचंद्र के बीच कड़ी टक्कर है. इस सीट पर लगभग 19 लाख 39 हजार 613 मतदाता हैं. इस लोकसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 54 हजार जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 85 हजार 62 है.

वहीं पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही निकिता ने बताया कि हम ऐसी सरकार चुनेंगे, जो शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करे और देश के विकास का काम करें. इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार हिस्सा लेते हुए निकिता काफी खुश नजर आई.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details