संत कबीर नगर: जिले के ढोढई गांव के ग्रामीण गांव में स्थित पोखरे की नीलामी रोकने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और पोखरे की नीलामी रोकने की मांग करते हुए पोखरे को सार्वजनिक किए जाने के लिए आवाज उठाई.
संत कबीर नगर: पोखरे की नीलामी रोकने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में ग्रामीण गांव में स्थित पोखरे की नीलामी रोकने के लिए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच गए. यहां पहुंचकर ग्रामीणों ने गांव में स्थित पोखरे की नीलामी रोके जाने की मांग की.
पोखरे को किया जाए सार्वजनिक
संतकबीर नगर जिले के जिलाधिकारी कार्यालय में सेमरियावां ब्लाक के ढोढई गांव के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच गए. यहां पहुंचकर ग्रामीणों ने गांव में स्थित पोखरे की नीलामी रोके जाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि आगामी 21 तारीख को पोखरे की नीलामी होनी है. पोखरे के चारों तरफ दलित बस्ती है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा पोखरे में मछली पालन का काम किया जाता है.
सुबह-शाम पोखरे के किनारे गांव की महिलाएं टहलने के लिए जाती हैं. उस दौरान कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि पोखरे की नीलामी रोकते हुए उसको पूरी तरीके से सार्वजनिक किया जाए, जिससे ग्रामीणों और महिलाओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.