संत कबीर नगर: जिले के बेलहर ब्लॉक के कुसहरा गांव में ग्राम पंचायत के कार्यकाल को 5 साल बीत चुके हैं. इसके बाद भी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाया है. इसके चलते सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान आवास दिलाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
पांच साल बाद भी नहीं मिला आवास
बेलहर ब्लॉक के कुसहरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है. ग्रामीणों ने पीएम आवास के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन ग्राम पंचायत के कार्यकाल को 5 साल बीत जाने के बावजूद उन्हें आवास नहीं मिला. मामले में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की लापरवाही सामने आई है.