संतकबीरनगर :कोतवाली थाना क्षेत्र के गौरापुर गांव में लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गांव वालों का कहना है कि लगभग 2 साल से वह गांव के बीचो-बीच बनी शराब की दुकानों को हटाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन तमाम आवेदनों के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का मन बना लिया है.
- ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीचो-बीच तीन शराब की दुकाने हैं, जिनको हटवाने के लिए कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं.
- दुकाने गांव के अन्दर होने के वजह से गांव में दिनभर शराबियों का जमाबड़ा लगा रहता है.
- ग्रामीणों का कहना है शराबियों की वजह से लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.