संतकबीर नगर: जिले में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. ग्रामीणों ने शरद त्रिपाठी की गाड़ी रोककर जमकर प्रदर्शन किया और काले झंडे भी दिखाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया. घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई. वहीं पूर्व सांसद ने इस घटना को लेकर पूरी तरह से इनकार किया.
...जानें क्यों जूता मार पूर्व BJP सांसद को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध - former bjp mp sharad tripathi
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. शरद त्रिपाठी की गाड़ी जैसे ही कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर पर पहुंची तो ग्रामीणों ने उनके गाड़ी का घेराव कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
पूर्व सांसद का ग्रामीणों ने किया विरोध.
जानें क्यों हुआ पूर्व सांसद का विरोध-
- पूरा मामला संतकबीर नगर के दुधारा थाना क्षेत्र में स्थित रजापुर सरैया गांव का है.
- रविवार को तेजी फाउंडेशन प्राइवेट संस्थान द्वारा 'कैंसर के खिलाफ एक जंग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
- इसमें पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को मुख्य अतिथि बनाया गया था.
- शरद त्रिपाठी की गाड़ी जैसे ही कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर पर पहुंची तो ग्रामीणों ने उनके गाड़ी का घेराव कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
- विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हुई.
- घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई.
- सुरक्षा के बीच कार्यक्रम को संपन्न कराया गया और पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में भी लिया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST