संतकबीर नगरः जिले में एक अनपढ़ व्यक्ति के साथ गांव के ही दबंगों ने उसकी 3 बिस्वा जमीन की जगह 3 बीघा जमीन बैनामा करा लिया. शिकायत करने के बाद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित के साथ गांव के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. वहीं डीएम ने पूरे मामले पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
इसे भी पढ़ें- धोखे से नाती ने हड़पी जमीन, दर-दर की ठोकरें खा रहे नाना-नानी
क्या है पूरा मामला-
- मामला संतकबीर नगर जिले के नेदुला गांव का है.
- दबंगों से परेशान पीड़ित और गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की.
- नरूला गांव की रहने वाले पीड़ित रामप्यारे का गाटा संख्या 152 जमीन नेदुला के पास स्थित है.
- रामप्यारे की जमीन को बेचने के लिए गांव के ही कुछ लोग दबाव बना रहे थे.
- पीड़ित दबंगों के कहने पर 3 बिस्वा जमीन बेचने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचा था.
- जहां धोखे से 3 बिस्वा जमीन की जगह 3 बीघा जमीन और पीड़ित का पूरा घर भी बैनामा करा लिया.
- पीड़ित ने गांव के अनिल मिश्रा और राजू मिश्रा पर रजिस्टार की मिली भगत से जमीन का बैनामा का आरोप लगाया है.