संत कबीर नगर: जिले के नगर पालिका परिषद क्षेत्र खलीलाबाद के स्टेशन पुरवा मोहल्ले के ग्रामीण जमीन विवाद को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए रास्ते का विवाद सुलझाने की मांग की. मांगें पूरी न होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है.
संत कबीर नगर: जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन - जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में ग्रामीणों ने जमीन विवाद को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द जमीन को चिन्हित कर रास्ते के निर्माण का कार्य नहीं कराता है, तो वह लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे.
मामला संत कबीर नगर जिले के नगर पालिका परिषद खलीलाबाद क्षेत्र के स्टेशन पुरवा मोहल्ले का है, जहां पर कई सालों से रास्ते का विवाद चल रहा है. इस मोहल्ले के कई घरों के रहने वाले लोग रास्ते की मांग कर रहे हैं. मोहल्ले में रास्ता न होने के कारण ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर मंगलवार को मोहल्ले के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर जमीन की पैमाइश करा के रास्ते का निर्माण करवाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने कहा कि 2 बार पैमाइश होने के बावजूद भी जमीन को चिन्हित नहीं किया गया, जिससे निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में मोहल्ले वासियों को पानी में से गुजरकर जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द जमीन को चिन्हित कर रास्ते के निर्माण का कार्य नहीं कराता है, तो वह लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे.