उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: आवास और रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने DM कार्यालय पर किया प्रदर्शन - सेमरियावां ब्लॉक का मामला

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास और गांव में रास्ते को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर गांव में रास्ता बनवाने और प्रधानमंत्री आवास की मांग की.

ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2021, 3:25 PM IST

संत कबीर नगर: जिले के सेमरियावां ब्लाक में स्थित तेनुहारी सोयम गांव के ग्रामीणों ने रास्ता और प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इन ग्रामीणों ने गांव में रास्ता बनवाने और प्रधानमंत्री आवास की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर अपात्रों को आवास आवंटित करने का आरोप लगाया.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सोमवार को सेमरियावां ब्लॉक के तेनुहारी सोयम गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास और गांव में रास्ता निर्माण की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को ना देकर अपात्रों को दिया जा रहा है. वहीं गांव में रास्ते की हालत भी बहुत खराब है. गांव में रास्ता ना होने से गांव के ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर हैं. शिकायत करने के बावजूद भी ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा ना ही ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है और ना ही रास्ता निर्माण कराया जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया.

प्रधान पर अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का लगाया आरोप

इस दौरान तेनुहारी सोयम गांव की रहने वाली ग्रामीण सुभागी देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम रहने के बावजूद भी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. रास्ता निर्माण को लेकर भी जिम्मेदार कोई पहल नहीं कर रहे है. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही है.

ग्रामीण हरिराम ने बताया कि आवास योजना की सूची में नाम रहते हुए भी उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला. प्रधान द्वारा अपात्रों को आवास आवंटित किया गया है. संगीता ने बताया कि आवास और रास्ते की मांग को लेकर ब्लॉक अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की गई थी, लेकिन अभी तक ना ही आवास मिल पाया और ना ही रास्ते का निर्माण हो पाया. आवास की सुविधा ना होने से उनका परिवार छप्पर के मकान में रहने के लिए मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details