संत कबीर नगर: जिले के सेमरियावां ब्लाक में स्थित तेनुहारी सोयम गांव के ग्रामीणों ने रास्ता और प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इन ग्रामीणों ने गांव में रास्ता बनवाने और प्रधानमंत्री आवास की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर अपात्रों को आवास आवंटित करने का आरोप लगाया.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सोमवार को सेमरियावां ब्लॉक के तेनुहारी सोयम गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास और गांव में रास्ता निर्माण की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को ना देकर अपात्रों को दिया जा रहा है. वहीं गांव में रास्ते की हालत भी बहुत खराब है. गांव में रास्ता ना होने से गांव के ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर हैं. शिकायत करने के बावजूद भी ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा ना ही ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है और ना ही रास्ता निर्माण कराया जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया.