संत कबीर नगरः जिले में ग्रामीणों ने गांव में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और सरकारी धन के गबन का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्रों की माला पहनकर जूलूस निकाला. साथ ही कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि मामले की कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों की मिली भगत से जिम्मेदारों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अधिकारियों पर धांधली करने का आरोप
आपको बता दें की प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि विकास योजनाओं में धांधली की शिकायत के बाद भी जांच टीम गांव में नहीं पहुंची. इससे सरकारी योजनाओं में भ्रष्टचार चरम पर है. अधिकारियों की उदासीनता और मिलीभगत से भ्रष्टचार पर अंकुश नहीं लग रहा है. ऐसे में गांव का विकास नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने जिले के गांवों में विकास के नाम पर हुए गबन और भ्रष्टचार के मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही शिकायतों के निस्तारण की मांग की.
ग्रामीणों ने पहनी शिकायतों की माला
सरकारी योजनाओं में भ्रष्चार और धांधली की शिकायतों के अंबार की माला पहने ग्रामीणों का सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना इस बात की तस्दीक कर रहा है. प्रशासन भ्रष्टाचार की शिकायतों के प्रति कितना उदासीन है. हाथ में तख्ती और शिकायत पत्रों की माला गले में पहन कर सड़क पर उतरे ग्रामीण खलीलाबाद ब्लॉक के बरी, भगठान, टुम्पार, मझगांव, उसका खुर्द सहित 10 से अधिक गांव के ग्रामीणों की है. गांव में विकास के नाम पर सरकारी धन के गबन और भ्रष्टाचार के शिकायतों की फेहरिस्त लिए यह ग्रामीण मामले में जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाबजूद अभी तक भ्रष्टचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.