संतकबीरनगर: शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. यहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने हत्या में नामजद पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही मांग पूरी न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी भी दी.
संतकबीरनगर: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, यह है वजह - जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में कुछ दिन पूर्व हुए हत्या के मामले में गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर हत्या में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की.
क्या है पूरा मामला
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बड़ेला गांव का है, जहां पर 7 अक्टूबर को पुरानी रंजिश के चलते गाड़ी से कुचल कर इसी गांव के रहने वाले जगदीश नाम के युवक को घायल कर दिया गया था. घटना में युवक की अस्पताल में मौत हो गई थी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने चौकी पर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस को नामजद तहरीर दी थी.
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. ग्रामीणों का आरोप है कि छह अभियुक्तों में सिर्फ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. बाकी पांच अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपकर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की.