उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओडीएफ घोषित संतकबीरनगर, फिर भी खुले में शौच पर मजबूर ग्रामीण!

यूपी के संतकबीरनगर में ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली से तंग आकर ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी योजना के तहत आए पैसे को ग्राम प्रधान ने हजम कर लिया और ग्रामीणों को शौचालय और आवास नहीं दिया गया.

ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली से तंग आकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Aug 10, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: ग्रामीण जब अपने ही जनप्रतिनिधि के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधि से कितना खासा नाराज होंगे. दरअसल यह पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के पौली ब्लाक अंतर्गत खैरा ग्राम पंचायत का है. जहां के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने आवास तो दिलवाया लेकिन बदले में किसी से 20 हजार तो किसी से 30 हजार रुपये लिए.

ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली से तंग आकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
ओडीएफ (ओपन डेफेकेशन फ्री) है जनपद-जनपद ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुका है, लेकिन अब भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि की मनमानी की वजह से ग्राम पंचायत के लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं.खुले में शौच जाने को मजबूरग्रामीण-
  • ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने आवास तो दिलवाया लेकिन बदले में किसी से 20 हजार तो किसी से 30 हजार रुपये लिए.
  • ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर भी उनकी मदद नहीं की गई.
  • ग्रामीणों का कहना है कि आज भी वह झोपड़ी में रहने और खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें:-संतकबीरनगर: युवा टोली की अनोखी पहल, गरीब छात्रों को बांट रहे पठन-पाठन की सामग्री

इस गांव में हुए विकास कार्यों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जा रही है, जो जमीनी स्तर पर तमाम मामलों की जांच करेगी. जो भी इस जांच के दौरान दोषी पाए जाएंगे, उन पर सरकारी नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-बब्बन उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details