संतकबीरनगर:बखिरा थाना क्षेत्र में मठ की जमीन को बचाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण डीएम से मिलने पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि भू माफियाओं को भाजपा नेताओं का समर्थन प्राप्त है. इसी वहज से प्रशासन भी हमारी बात नहीं सुन रहा है. उनका कहना है कि हम अपनी बात लेकर मुख्यमंत्री के पास जाएंगे.
अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण. इसे भी पढ़ें- किसानों ने लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप
डीएम से मिलने पहुंचे ग्रामीण
दरअसल जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के हरदी ग्राम पंचायत में मठ की एक जमीन पर पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी निर्माण कार्य को रोकने की मांग को लेकर ग्रामीण डीएम और पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- 10 सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
भू-माफियाओं को प्राप्त है भाजपा नेताओं का समर्थन
ग्रामीणों का आरोप है कि मठ की जमीन फर्जी तरीके से हथियाने की कोशिश की जा रही है और इस मामले में भू-माफियाओं को भाजपा नेताओं का समर्थन प्राप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष भी मामले में आरोपी हैं.
इसे भी पढ़ें-मेरठ पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री, अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
एसडीएम और थानाध्यक्ष की है मिलीभगत
ग्रामीणों का कहना है कि मठ की जमीन लगभग 5 करोड रुपये की है. जिसे अधिकारियों और माफियाओं की मिलीभगत से कब्जा किया जा रहा है. इस मठ की जमीन पर कृपालदास महाराज की समाधि थी, जो यहां के महंत हुआ करते थे लेकिन एसडीएम और थानाध्यक्ष की मिलीभगत के बाद मठ की जमीन पर अवैध तरीके से पेट्रोल पंप बनाया जा रहा है.
इस जमीन को बचाने के लिए एसडीएम से लेकर तहसीलदार तक को पत्र के माध्यम से आग्रह किया, लेकिन कोई हमारी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है. जिसके बाद हम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे, लेकिन वहां भी कोई हमारी सुध नहीं ले रहा है. अब हम अपनी बात लेकर मुख्यमंत्री के पास जाएंगे.
-जलधारी सिंह, शिकायतकर्ता