संतकबीर नगरःसार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर सरकार भले ही सख्त हो, लेकिन जिले के मखदूमपुर गांव के कोटेदार अपनी मनमानी करने में लगे हैं. कोटेदार पर करीब 4 महीने पहले घटतौली और अनाज घोटाले को लेकर जिम्मेदारों से शिकायत की गई थी, लेकिन शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की. अब जिम्मेदार कोटेदार पक्ष में रिपोर्ट लगाने की तैयारी में हैं. बुधवार को कोटेदार की घटतौली और राशन न बांटने से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई.
कोटेदार कर रहा अपनी मनमानी
मामला संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद तहसील में आने वाले मखदूमपुर गांव का है. जो कहने के लिए तो डिजिटल है, लेकिन इस डिजिटल गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खुलेआम मजाक बनाया जा रहा है. ग्रामीणों की माने तो करीब 4 महीने पहले कोटेदार के खिलाफ घटतौली और अनाज घोटाले को लेकर जिम्मेदारों से इसकी शिकायत की गई थी.