संतकबीरनगर: जनपद में बाल पोषाहार वितरण में अधिकारियों की मिलीभगत से गोलमाल का खेल चल रहा है. इसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने शुक्रवार को जमकर हंगामा काटा. ग्रामीण का कहना है कि विकासखंड के ग्राम पंचायत मोतीपुर में 5 महीने से बाल पोषाहार वितरण नहीं हुआ है. इस दौरान जांच में पहुंची डीपीओ ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
दरअसल बाल पोषाहार वितरण में अनियमितता के मामले में संतकबीरनगर के सांथा विकास खंड क्षेत्र ग्राम पंचायत मोतीपुर के राजस्व पूरवा बनखोरिया में पिछले पांच महीनों से बाल पोषाहार वितरण न होने की शिकायत पर शुक्रवार को डीपीओ जांच करने पहुंची थी तभी सीडीपीओ से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. साथ ही वाहन का घेराव कर नारेबाजी की. नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में पिछले कई महीनों से बाल पुष्टाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है. जब शुक्रवार को डीपीओ यहां पहुंची तब पुष्टाहार वितरित किया गया. उन्होंने कहा बाकी चार महीनों का पुष्टाहार कहां गया.