संतकबीर नगर: सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने की डीएम से शिकायत
सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है. नाराज ग्रामीणों ने नगर पालिका पर आरोप लगाया है कि नगर पालिका की लापरवाही के चलते कई वर्षों से सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है.
सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय
संतकबीर नगर: सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार डीएम से शिकायत की. डीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने की मांग की. वही मांगे पूरी न होने पर ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर धरने की चेतावनी भी दी है. ग्रामीणों ने कहा कि नगर पालिका की लापरवाही के चलते कई वर्षों से सड़क निर्माण की शिकायत की जा रही है, लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदार उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं है.
- मामला संतकबीर नगर जिले के नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 12 का है.
- यहां कई वर्षों से सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है.
- ग्रामीण सड़क निर्माण कराए जाने की शिकायत 2016 से ही कर रहे हैं, लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदार ग्रामीणों की एक भी सुनने को तैयार नहीं है.
- ग्रामीण वार्ड नंबर-12 के गंदे पानी से आवागमन करने पर मजबूर हैं.
- इस समस्या को लेकर शनिवार को वार्ड नंबर-12 की महिलाएं डीएम कार्यालय पहुंच गईं.
- महिलाओं ने डीएम को शिकायत पत्र देकर सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की.
- वहीं मांगे पूरी न होने पर महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर धरने की चेतावनी भी दी है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST