संत कबीर नगर :जिले के बिगरा अव्वल गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली और राशन में कटौती का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
संत कबीर नगर: कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, डीएम से की शिकायत - sant kabir nagar protest
यूपी के संत कबीर नगर जिले के बिगरा अव्वल गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली और राशन में कटौती का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, जिले के सेमरियावां ब्लॉक के बिगरा अव्वल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने गांव के कोटेदार की करतूतों से परेशान हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार द्वारा राशन में कटौती की जाती है. यूनिट के हिसाब से राशन का वितरण नहीं किया जाता है. विरोध करने पर कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. साथ ही कोटेदार द्वारा राशन को महंगे दामों पर ग्रामीणों को बेचा जाता है.
न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही डीएम से शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द उनकी मांग पूरी नहीं करता है, तो ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे.