उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा तो टंकी पर चढ़ा अधेड़, न्याय की लगाई गुहार - land occupation in bhadohi

भदोही में न्याय पाने के लिए एक ग्रामीण को पानी की टंकी पर चढ़ गया. ग्रामीण के मुताबिक उसकी जमीन पर गांव के ग्राम प्रधान के पति जबरन निर्माण करवा रहे हैं. जबकि कुछ दिनों पहले प्रशासन ने निर्माण को रुकवा दिया था.

bhadohi
टंकी पर चढ़ा युवक

By

Published : Jan 21, 2021, 8:28 PM IST

भदोहीः जिले में न्याय पाने के लिए एक ग्रामीण को पानी की टंकी पर चढ़ गया. ग्रामीण के मुताबिक उसकी जमीन पर गांव के ग्राम प्रधान के पति जबरन निर्माण करवा रहे हैं. जबकि कुछ दिनों पहले प्रशासन ने निर्माण को रुकवा दिया था. पीड़ित के मुताबिक वह अपनी शिकायत लेकर थाने गया, जहां उसकी कोई सुनवाई नहीं है. जिसके चलते अब वह जान देने को मजबूर है.

प्रधान पति पर जमीन कब्जाने का आरोप

क्या है पूरा मामला
मामला भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कवलापुर गांव का है. जहां सड़क के किनारे की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. सुनील प्रजापति नाम का ग्रामीण जिसका गांव के ग्राम प्रधान के पति से जमीनी विवाद है. आरोप है कि मामले के निस्तारण के पहले ग्राम प्रधान के पति उस जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं. इस मामले की शिकायत को लेकर जब पीड़ित थाने गया, तो उसको वहां से भगा दिया गया. ग्रामीण का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह जान देने को मजबूर होगा.

'मामले का करवाया जाएगा निस्तारण'
सड़क के किनारे की कीमती जमीन का यह दो पक्षों में विवाद है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बीते दिनों निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण रुकवाया भी था. लेकिन मामले के निस्तारण से पहले ही निर्माण शुरू करा दिया गया. निर्माण को रुकवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ने वाला शख्स पुलिस के पास भी पहुंचा. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. मामले में तहसीलदार ने बताया कि बीते दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर निर्माण रुकवाया गया था. गुरुवार को जब निर्माण शुरू हुआ, तो उनको कोई जानकारी इस मामले में नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि इस मामले का निस्तारण कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details