उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों के हक पर डाका ! कोटेदार एक साल से नहीं दे रहा राशन, ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन - कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन

यूपी के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के एक कोटेदार पर लगा गरीबों को राशन नहीं देने का आरोप. ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन. कोटे को निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

गरीबों के हक पर डाका !
गरीबों के हक पर डाका !

By

Published : Dec 20, 2021, 5:27 PM IST

संत कबीर नगर :संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि उनके गांव का कोटेदार उनको राशन नहीं देता है. कोटे को निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा.

दरअसल, यह पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के घोरखल गांव का है. आज दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. डीएम कार्यालय पर ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को 1 साल से राशन नहीं दिया जा रहा है. कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को बुलाकर अंगूठा लगवा लिया जाता है, वहीं, राशन बाद में देने की बात कहते हुए भगा दिया जाता है.

गरीबों के हक पर डाका !

ग्रामीण आरती देवी ने बताया कि कोटेदार द्वारा सरकार की मंशा पर पलीता लगाया जा रहा है. सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में राशन वितरण किया जा रहा है. लेकिन सरकार की मंशा के विपरीत कोटेदार द्वारा मनमानी तरीके से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों को अपने घर बुलाकर कोटेदार द्वारा अंगूठा लगाकर पर्ची दे दी जाती है. जब ग्रामीण राशन मांगते हैं तो कोटेदार द्वारा दबंगई दिखाते हुए लाभार्थियों को भगा दिया जाता है.

ग्रामीणों का कहना था कि लगभग 1 साल से कोटेदार द्वारा घोरखल गांव के लोगों को राशन नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत भी कई बार उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-निषाद आरक्षण के इतर भी आसान नहीं भाजपा की राह, जानें वजह


इस पूरे मामले पर डीएम दिव्या मित्तल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र मिला है. इसको गंभीरता से लेते हुए जांच कराई जाएगी. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details