संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में बेलहर ब्लॉक के बेलवा सेंगर गांव के ग्रामीणों ने मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल के ऊपर खलिहान की जमीन में मैरिज हाल बनवाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों में मैरिज हाल निर्माण कार्य को रोक लगाने की मांग की.
विधायक पर ग्रामीणों का आरोप, कहा- खलिहान की जमीन पर बनाया मैरिज हॉल
संत कबीर नगर जिले में बेलहर ब्लॉक के बेलवा सेंगर गांव के दर्जनों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल के ऊपर खलिहान की जमीन में मैरिज हाल बनवाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
बुधवार को बेलहर ब्लॉक के बेलवा सेंगर गाव के दर्जनों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ग्रामीणों ने मेहदावल विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि मेहदावल विधानसभा के विधायक राकेश सिंह बघेल की सह पर गांव के आराजी संख्या 205 खलियान की जमीन पर मैरेजहाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. खाली जमीन पर निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों के पानी का निकास पूरी तरीके से बंद हो गया है. विरोध करने पर मेहदावल विधायक के गुर्गों द्वारा ग्रामीणों को जानमाल की धमकी दी जा रही है. खलिहान की जमीन पर ही ग्रामीणों का पानी और अन्य कार्य सुनिश्चित होता था लेकिन मैरेजहाल निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर निर्माण को रोके जाने की मांग की है.
ग्रामीण जीशान सिंह ने बताया कि गांव की खलिहान जमीन पर ग्रामीणों का पानी का निकास होता था और उनका सारा काम इसी भूमि पर आसानी से हो जाता था. लेकिन खलिहान की जमीन पर विधायक के गुर्गों द्वारा कब्जा कर उस पर मैरिज हाल का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे गांव का रास्ता पूरी तरीके से अवरुद्ध हो रहा है और गांव का पानी सड़कों पर बह रहा है इससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.