उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: हाईटेक हुआ यह गांव, ऐप के जरिए चेक होगा बच्चों का शैक्षिक स्तर - मोबाइल ऐप के जरिए चेक होगा बच्चों का शैक्षिक स्तर

यूपी के संत कबीर नगर में एक ग्राम प्रधान ने पूरे गांव को हाईटेक बना दिया है. गांव को सीसीटीवी से लैस कर प्रधान ने लर्निंग सेंटर भी बनवा रखा है. वहीं अब बच्चों के अभिभावक मोबाइल ऐप के जरिए अपने बच्चों के शैक्षिक स्तर की जानकारी रख सकेंगे.

etv bharat
देखिए स्पेशल रिपोर्ट

By

Published : Dec 8, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:जिले के एक गांव के प्रधान ने पूरे गांव को सीसीटीवी और सभी सुविधाओं से लैस कर दिया. अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक स्तर उनके अभिभावक घर से ही मोबाइल ऐप के जरिए देख सकते हैं. वहीं क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों के लोगों को ब्लॉक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा क्योंकि लर्निंग सेंटर में उनके सारे जरूरी दस्तावेज यहीं मिल जाएंगे.

देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

लर्निंग सेंटर की हुई शुरूआत
जिले के बघौली ब्लॉक में स्थित आटा कला ग्राम पंचायत में पंचायती राज विभाग की महत्वाकांक्षी परियोजना पंचायत लर्निंग सेंटर बनाया गया है. जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम बेला में हो चुकी है. यहां पर बनी लर्निंग सेंटर से अब गांव और क्षेत्र के सभी लोग परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सभी ऑनलाइन कार्यों की सुविधा पा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:- चित्रकूटः मंदाकिनी की निर्मलता के लिए आगे आए संत, नौ दिसंबर को होगी बैठक

सीसीटीवी से लैस कैंपस
वहीं गांव और विद्यालय को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है. इस तरह अब कैंपस और विद्यालय में पढ़ने वाले प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के अभिभावक घर बैठे अपने बच्चों के शैक्षिक स्तर की जानकारी ले सकेंगे. यही नहीं जिले के सभी अधिकारी भी इस विद्यालय की शैक्षिक गतिविधि अपने ऑफिस से मोबाइल ऐप के जरिए प्राप्त कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन से भरा ट्रक पकड़ा, लाखों की पॉलिथीन बरामद

विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का रखा गया ध्यान
ग्रामीणों की मानें तो लर्निंग सेंटर खुलने से अब उनको जरूरी कागजात भी मिल जाएंगे. साथ ही समय और खर्च दोनों की बचत भी होगी. यही नहीं ग्राम प्रधान एकलाख अहमद ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की परवाह करते हुए विद्यालय में आरो मशीन भी लगवा रखा है, जिससे यहां पर पढ़ने वाले बच्चे स्वच्छ जल पी सकें.

बिजली की समस्या से निपटने की तैयारी
बिजली की समस्या से निपटने के लिए ग्राम प्रधान ने विद्यालय में इनवर्टर की व्यवस्था भी की है. ग्राम प्रधान एकलाख अहमद के एक पहल से पूरा गांव आधुनिक तरीके से लैस हो गया है. ग्राम प्रधान के कार्य की सराहना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ सहित यूपी के 4 शहरों के पटरी दुकानदारों को मिलेंगे स्मार्ट सोलर ठेले

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details