संत कबीर नगर:जिले में बालिका दिवस के एक दिन पहले सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली एक 6 साल की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के माध्यम से बच्ची 'सब पढ़ें, सब बढ़ें' के नारों को बुलंद करती नजर आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो को जिले में खूब सराहा जा रहा है.
वीडियो को जिले में खूब सराहा जा रहा कक्षा एक में पढ़ने वाली छात्रा दे रही संदेश
दरअसल, यह बच्ची संत कबीर नगर जिले के प्राथमिक विद्यालय मंझरिया में पढ़ती है, जिसका नाम मिराया सिंह है. इस बच्ची का वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. कोविड-19 महामारी में भी इस बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था. जिसको ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया था, जिसके बाद यह बच्ची जिले में चर्चा में आई थी. बालिका दिवस पर कक्षा एक में पढ़ने वाली यह बच्ची कविता के माध्यम से पूरे विभाग के साथ 'सब पढ़ें, सब बढ़ें' के नारों को बुलंद कर रही है. कविता के माध्यम से इस बच्ची ने बालिकाओं को सशक्त करने की भी बात कही है.
मां ने बनाया वीडियो
मिराया सिंह प्रथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात अनीता सिंह की बेटी है. प्राथमिक विद्यालय मंझरिया पूरी तरीके से ट्रेन की शक्ल में उतारा गया है. बालिका दिवस के एक दिन पहले अनीता सिंह ने अपनी बच्ची का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. वायरल वीडियो के माध्यम से बच्ची जिलेभर की बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है.