उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीरनगर: युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया हाईवे जाम, पुलिस के छूटे पसीने - जमीनी रंजिश में गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में एक युवक की गोली मारकर हत्या उसके ही गांव के एक व्यक्ति ने कर दी. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया.

गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया

By

Published : Sep 23, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: जिले में दिनदहाड़े एक युवक की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 28 हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया. करीब 4 घंटे के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम को खाली कराया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच घंटों तक नोकझोंक भी हुई.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

जानें क्या है पूरा मामला-

  • पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के नेदुला चौराहे का है.
  • रनिया गांव के रहने वाले लवकुश यादव को उन्हीं के गांव के रहने वाले प्रेम सिंह ने गोली मार दी.
  • लवकुश यादव की गोली लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई.
  • लवकुश यादव की मौत की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए.
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 हाईवे पर शव रखकर पूरी तरह से जाम कर दिया.
  • सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंच गया.
  • घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने मृतक के परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: दुष्कर्म के बाद मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details