उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं की बदौलत एक बार फिर बनेगी बीजेपी की सरकार : अनुप्रिया पटेल

संतकबीर नगर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री (central minister) अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel). कहा, इस बार विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में प्रदेश में बीजेपी की ही बनेगी सरकार. उन्होंने कृषि बिल वापस लेने के फैसले को ठहराया सही.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

By

Published : Nov 27, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 9:23 PM IST

संतकबीरनगर : संतकबीर नगर जिले में पहुंचीं अपना दल (एस) (Apna Dal-S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 2022 के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में एक बार फिर यूपी में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया.

कहा कि जिस तरीके से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. इससे साफ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के उत्साह से यूपी में सरकार बनेगी. कृषि बिल वापस लेने के सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने सरकार के फैसले को सही ठहराया. संत कबीर नगर जिले के सरैया बाईपास के पास अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम में जाते वक्त यह बात कही.

कार्यकर्ताओं की बदौलत एक बार फिर बनेगी बीजेपी की सरकार : अनुप्रिया पटेल

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बस्ती के रूधौली विधानसभा के बिशुनपुरवा में एक विशाल विजय संकल्प रैली को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ अपना दल का गठबंधन पिछले तीन चुनाव से है. 2014 का विधानसभा और 2014 व 2019 का लोकसभा चुनाव हम साथ मिलकर लड़े. इसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिला.

उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना दल व बीजेपी के गठबंधन को दिल से स्वीकार किया है. ये चौथा चुनाव है जिसे हम साथ मिलकर लड़ने जा रहे हैं. सीटों पर हमारी चर्चा चल रही है. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि जहां तक कृषि कानूनों पर किसानों की आशंका व आपत्ति का विषय है, अब उस पर विराम लग चुका है.

माननीय प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. कल संसद में कानूनों की वापसी के लिए संवैधानिक प्रक्रिया का पूरा पालन किया जाएगा उस की वापसी का बिल भी लाया जाएगा.

इस के अलावा किसानों की जो अब भी मांगें रह गईं हैं. संवाद के जरिए सरकार उस का भी रास्ता निकालेगी. वहीं, अनुप्रिया पटेल की मां कृष्ना पटेल से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रयास करना हमारा काम है. हमने प्रयास किया. परिणाम सकारात्मक आए या नकारात्मक, यह हमारे हाथ में नहीं है.

कहा कि हमारी पार्टी एक स्वतंत्र पार्टी है. हम एनडीए की एक सहयोगी पार्टी हैं. हम निरंतर यह विषय उठा रहे हैं कि आल इंडिया ज्यूडीशियल सर्विसेज बोर्ड का गठन होना चाहिए ताकि देश के कोने-कोने से हर परिवार के अंदर हर वर्ग के अंदर से जो भी प्रतिभावान हैं, आल इंडिया ज्यूडीशियल सर्विसेज को पास कर न्याय पालिका में न्यायधीशों का पद प्राप्त कर सकें. यह हमारी पार्टी का पक्ष है, इसे हम संसद व पार्टी के अंदर निरंतर उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेःFarm Law Withdrawal : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पीएम मोदी से कहा- धन्यवाद

इस बीच खलीलाबाद में अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष रोहित पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल का स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा जा रहा है, इससे साफ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

कृषि कानून वापस लेने के सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए बेहतर कदम उठाया गया है. इससे किसानों का लाभ होगा. कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया यह कदम बेहद सही है. किसानों को अपने घर लौट जाना चाहिए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 27, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details