संतकबीरनगर: संतकबीरनगर जिले में रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से बात करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. ट्रेन से कटकर दोनों युवकों की शनिवार दोपहर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.
संतकबीरनगर में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मगहर और खलीलाबाद के बीच रसूलपुर के समीप दो युवक रेलवे ट्रैक पर बैठ कर बात कर रहे थे कि इसी दौरान अचानक ट्रेन आ जाने से उसकी चपेट में आ गए. इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंचे मगहर पुलिस और आरपीएफ चौकी प्रभारी मजहरुल हक अंसारी ने शव को कब्जे में लेकर युवकों की शिनाख्त में जुट गई. इस घटना के बाद आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बलराम पांडेय ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ेंःअलीगढ़: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जानकारी के अनुसार पता चला कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर व मोहनबरा के बीच लखनऊ-गोरखपुर डाउन रेल ट्रैक पर दो युवकों की लाश को ग्रामीणों ने देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक शौच के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे गए थे, जो रेलवे ट्रैक पर बैठकर फोन पर बातचीत कर रहे थे, कि इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है.
बताया गया कि उसमें से एक युवक अभी 1 दिन पहले मुम्बई से घर आया था. यह घटना गोरखपुर जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस से कट कर हुई है. दोनों युवकों की पहचान कराया गया. जिसकी पहचान प्रमोद पुत्र दुधनाथ उम्र 22वर्ष और संतोष पुत्र सोमई उम्र 22वर्ष जो कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम बयारा गांव के निवासी हैं.
पूरे मामले पर खलीलाबाद क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र ने बताया कि दो युवकों की ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप