उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मम्मी-पापा चिंता न करना, हम बेटियां लिफाफा बनाकर चला लेंगे घर का खर्च

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में घर का खर्च चलाने के लिए दो नन्हीं बच्चियां अखबार से लिफाफा बना रही हैं. दोनों बच्चियां इन लिफाफों को बाजार में बेचती हैं, जिससे मिलने वाले पैसों से वे घर का खर्च चला रही हैं.

लॉकडाउन का असर
अखबार से लिफाफा बना रहीं बच्चियां

By

Published : Apr 27, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में दो नन्हीं बच्चियों ने अखबार से लिफाफा बनाकर घर का खर्च चलाने का बीड़ा उठाया है. लॉकडाउन के चलते इनके भाई का कारोबार बंद हो गया, जिससे परिवार के सामने खाने-पीने के लाले पड़ गए. परिवार पर आए इस संकट के बाद दोनों बच्चियों ने लिफाफा बनाकर बेचना शुरू किया.

अखबार से लिफाफा बनाकर घर का खर्चा चला रही दो नन्हीं बच्चियां

दोनों बच्चियां पुराने अखबार से लिफाफा बनाती हैं फिर उसे बाजार में ले जाकर बेचती हैं. इससे इन्हें जो भी कुछ थोड़े बहुत पैसे मिलते हैं, उसी से अपने परिवार का खर्च चलाती हैं. वहीं दोनों बच्चियों के पिता भी बीमार ही रहते हैं.

मामला संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद के पुरानी तहसील का है, जहां रहने वाले बेचन प्रसाद चार साल पहले लकवे की बीमारी से ग्रसित हो गए, जिसके बाद वह कार्य करने में असमर्थ हो गए. वहीं पत्नी की भी तबीयत काफी दिनों से खराब ही रहती है. तबीयत खराब होने की वजह से बेचन और उनकी पत्नी हमेशा बेड पर ही रहते हैं.

घर में उनका एक बेटा भी है, जो घर का खर्च चलाने के लिए ड्राइविंग कर परिवार का भरण-पोषण करता था. लेकिन लॉकडाउन की ऐसी मार पड़ी कि घर का खर्च चलाना तक मुश्किल हो गया. गाड़ियों के बंद होने के बाद बेटे का रोजगार छिन गया, जिसके बाद परिवार के सामने खाने तक के लाले पड़ गए.

बेचन की दो पुत्रियां सलोनी और शिवानी हैं, जब इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं मिला तो घर पर शिवांगी ने अखबार खरीद कर लिफाफा बनाने का काम शुरू किया. लिफाफे को शिवांगी और शिवानी बनाने के बाद दुकानों पर ले जाकर बेचती हैं, जिसके बाद से मिले पैसे से पूरे परिवार का खर्च चला रही हैं.

जब ईटीवी भारत की टीम शिवांगी के घर पहुंची तो हमने देखा कि दोनों बच्चियां पुराने अखबार, कैंची और गोंद के साथ लिफाफा बना रही थीं. वहीं पास में उनके बीमार पिता भी हमें बिस्तर पर पड़े दिखे, जब हमने बच्चियों से उनके काम के बारे पूछा तो उन्होंने हमें बताया कि वह पिछले चार सालों से लिफाफा बना रही हैं. बच्चियों ने हमें बताया कि उनके पिता बीमार रहते हैं. घर का खर्च चलाने के लिए वे लिफाफा बनाकर बाजार में बेचती हैं, जिससे घर का खर्च चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:-योगी से प्रियंका की अपील- बसों को चलने दें, चाहें उन पर अपने झंडे लगा लें

शिवांगी के पिता से बातचीत में उन्होंने बताया कि चार साल पहले उन्हें लकवे की बीमारी हो गई थी, जिसके बाद से उनका शरीर काम करना बंद कर दिया. परिवार पर आए संकट को देखते हुए बच्चियों ने लिफाफा बनाकर घर का खर्च चलाने का काम शुरू कर दिया था.

जब शिवांगी के पिता से प्रशासनिक मदद के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हां नगरपालिका और व्यापार मंडल के लोग आए थे, उन्होंने हमारी थोड़ी बहुत मदद की है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details