उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक में पीछे से घुसे बाइक सवार, दो लोगों की मौत और एक घायल - Truck crushed bike riders in Sant Kabir Nagar

यूपी के संतकबीरनगर जिले में जब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 9:19 PM IST

संतकबीरनगर: जहां एक तरफ कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है, वहीं लगातार हादसे हो रहे हैं. विजबिलटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन एक दूसरे टकरा रहे हैं, जिससे लोगों की मौत हो रही है. ऐसे ही कुछ जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में भी हुआ है. यहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

दुधारा थाना क्षेत्र के सालेहपुर गांव निवासी रशीद अहमद (45), बेटे शफीक अहमद (20) और गांव के ही आरिफ अली (25) एक ही बाइक पर सवार होकर बुधवार की शाम को सेमरियावां की तरफ से घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान टेमा रहमत की तरफ से यूरिया लदा ट्रक आ रहा था. चिऊटना चौराहे के दूसरे छोर स्थित छोटे पुल के पास अचानक बाइक सवार ट्रक के नीचे घुस गए और उसी में फंस गये.

दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और ट्रक में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की. इस दौरान रशीद अहमद की दर्दनाक मृत्यु हो चुकी थी. वहीं, दोनों गंभीर घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया. घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया. इस दौरान एक अन्य घायल आरिफ की जिला अस्पताल खलीलाबाद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी और चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं कुछ लोगों ने इस मौके का फायदा उठाकर ट्रक से यूरिया खाद ले उड़े. समाचार लिखे जाने तक एक अन्य घायल की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही थी.

इसे भी पढ़ें-ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराई बाइक, मां-बेटा और बहन की मौत

इसे भी पढ़ें-ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत, 13 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details