संतकबीरनगर: जहां एक तरफ कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है, वहीं लगातार हादसे हो रहे हैं. विजबिलटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन एक दूसरे टकरा रहे हैं, जिससे लोगों की मौत हो रही है. ऐसे ही कुछ जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में भी हुआ है. यहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
दुधारा थाना क्षेत्र के सालेहपुर गांव निवासी रशीद अहमद (45), बेटे शफीक अहमद (20) और गांव के ही आरिफ अली (25) एक ही बाइक पर सवार होकर बुधवार की शाम को सेमरियावां की तरफ से घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान टेमा रहमत की तरफ से यूरिया लदा ट्रक आ रहा था. चिऊटना चौराहे के दूसरे छोर स्थित छोटे पुल के पास अचानक बाइक सवार ट्रक के नीचे घुस गए और उसी में फंस गये.